First_Notification_Logo

गलती Apple की और फ़ायदा हुआ आपका!!! iPhone 15 Pro के लॉन्च से पहले गलती से कंफर्म हुआ यह मज़ेदार फीचर

गलती Apple की और फ़ायदा हुआ आपका!!! iPhone 15 Pro के लॉन्च से पहले गलती से कंफर्म हुआ यह मज़ेदार फीचर

Apple ज़ोर – शोर से अपनी नई series iPhone 15 को launch करने की तैयारियों में जुटा हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि सितम्बर में iphone की नई series lanch कर दी जाएगी लेकिन इन्हीं तैयारियों की हड़बड़ाहट के बीच Apple ने गलती से इस series के iPhone 15 Pro handset के एक ख़ास feature को confirm कर दिया है।

Reports के according अब तक iPhone में आ रहे mute button को अब नए action button से replace कर दिया जाएगा।

हालाँकि अब तक इस बारे में मात्र Rumors उड़ रहे थे लेकिन Apple ने developers के लिए जो चौथा iOS 17 beta update जारी किया है, उसके code snippet में iPhone 15 Pro के action button की capability के बारे में बताया गया है।

इस code snippet को MacRumors के द्वारा discover किया गया है, जिसमें यह Claim किया गया है कि Action Button में करीब – करीब 9 function होंगे।

Apple कुछ जाने पहचाने features को भी बरकरार रखना चाहता है। Action Button में mute switch वाले feature भी होंगे यानी users को mute Button के न होने का भी कोई गम नहीं होगा।

users Action Button की मदद से phone को silent कर पाएँगे। iPhone 15 Pro model में action button camera के लिए भी shortcut का काम करेगा।

इसी तरह action button का use flash light on करने के लिए भी किया जा सकेगा। action button में focus mode off और on करने की Capacity भी होगी। इसके माध्यम से आप अपने Device के Notification को manage कर पाएँगे, जिससे Distraction को भी कम किया जा सकेगा।

जो लोग camera से closer look लेना चाहते हैं, उनके लिए भी यह action button बहुत beneficial साबित होगा। इसके अलावा translate app use करने तथा voice memos में भी काफी help मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top