First_Notification_Logo

LIC Policy Surrender : LIC Policy को Maturity से पहले भी किया जा सकता है Surrender, आसान है इसका Process

LIC Policy Surrender : LIC Policy को Maturity से पहले भी किया जा सकता है Surrender, आसान है इसका Process

देश की सबसे बड़ी Insurance company ‘Life Insurance Corporation’ (LIC) अलग – अलग आय वर्ग के लिए भिन्न – भिन्न प्रकार की Policy लेकर आती रहती है। इन Policies में आप अपनी income तथा ज़रूरत के according invest कर सकते हैं।

कई बार ऐसा भी देखा गया है policy लेने के बाद policy holder को वह policy नहीं भाती। ऐसे में LIC इसे Surrender करने की facility भी देती है। इसके बाद आप premium के रूप में deposit किए हुए Amount को निकाल भी सकते हैं।

Surrender करने के नियम

यदि आप LIC Policy को खरीदने के बाद 3 साल के अन्दर Surrender करते हैं तो आपको एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा। वहीं 3 साल से ज़्यादा time period के बाद आपको LIC के नियमों के अनुसार surrender value मिल जाएगी।

Policy लेते समय LIC एक surrender value तय करती है। इसे Policy के according fix किया जाता है। 3 साल के बाद Policy वापिस करने पर आपको वह surrender value मिल जाएगी।

कितनी है Surrender Value?

LIC के नियमों के अनुसार यदि आपने किसी Policy का 3 साल तक premium दिया है तो ऐसी situation में आपको surrender value दे दी जाती है। surrender value को calculate करने के लिए दिए गए premium के साथ bonus और इसे surrender value के X Factor से गुना कर दिया जाता है।

यह amount investor को Policy surrender करते समय मिलती है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पहले साल भरे गए premium पर आपको एक रुपया भी surrender value नहीं दी जाती। ऐसे में आप जितना late Policy को surrender करेंगे आपको उतना ही अधिक benefit मिलेगा।

LIC policy को surrender करने के लिए Important Documents

  • Policy bond documents

  • LIC surrender form

  • LIC NEFT form – 5074

  • Bank details

  • ID proof जैसे PAN Card, Aadhar Card और Driving License

  • Cancel check

  • LIC को एक Application जिसमें policy को surrender करने के पीछे का कारण लिखा हो

Policy Surrender करने का Process

  • पहले आपको LIC policy surrender करने के लिए LIC की branch में जाकर LIC surrender form और NEFT from लेना होगा।

  • फिर इन दोनों from को fill करके अपने PAN Card तथा Policy Bond को attach करना होगा।

  • अब एक Application लिखकर जमा करवानी होगी, जिसमें यह कारण बताना होगा कि आप इस policy को क्यों छोड़ रहे हैं।

  • फिर LIC के सभी documents को cross check करके आपको policy के पैसे वापिस कर दिए जाएँगे।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top