First_Notification_Logo

UPI ATM : Debit Card हुआ बेकार, UPI से निकलेगा कैश!!! जानें कैसे?

UPI ATM : Debit Card हुआ बेकार, UPI से निकलेगा कैश!!! जानें कैसे?

Unified Payments Interface (UPI) यह देश में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला payment method है। Digital exchange में इसकी partnership 50% से भी अधिक है। भारत की digital payment system में revolution लाने के बाद अब देश का 1st UPI ATM launch कर दिया गया है।

Hitachi Payment Services ने National Payments Corporation of India (NPCI) के collaboration से White Label ATM (WLA) के रूप में देश का 1st UPI – ATM पेश किया है। इसके माध्यम से आप Debit Card का इस्तेमाल किए बिना ATM से cash निकाल सकेंगे।

यूपीआई एटीएम इन डिवाइसेस पर करेगा काम

यह उन UPI users के लिए available है, जिनके Android और iOS device पर UPI app install है। इसके माध्यम से QR – based UPI cash withdrawal की facility available होगी।

Remote Area में लोगों को जल्दी cash देने के लिए यह concept लाया गया है। इसके लिए Debit Card की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा आसानी से transaction की जा सकती है। जहाँ card की पहुँच limited है, यह उन areas में banking services तक आसान पहुँच की facility प्रदान करके financial inclusion को बढ़ावा देगा।

कैसे होगी ट्रांजेक्शन?

इसके लिए सबसे पहले आपको जितनी amount निकालनी है, उसे ATM में select करना होगा।

फिर selected amount के लिए एक QR code आएगा और आपको अपने mobile phone पर available किसी भी UPI App का use करके QR code को scan करना होगा।

इसके बाद transaction को पूरा करने के लिए UPI PIN डालना पड़ेगा। ऐसा करके आप बड़ी ही आसानी से ATM से cash निकाल पाएँगे।

बैंकों की कार्डलैस ट्रांजेक्शन से भिन्न कैसे?

फिलहाल Cardless Transaction Mobile Number और OTP पर depend करता है परन्तु UPI – ATM QR Scanning पर based है।

UPI – ATM उन UPI users के लिए comfortable है, जिनके Android or iOS device पर UPI app install है। लेनदेन के लिए users को अपने Android or iOS Smartphone पर 1 UPI app install करना होगा।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top