First_Notification_Logo

यहाँ निकली हैं बम्पर सरकारी नौकरियाँ, SSC Stenographer Recruitment से लेकर India Post तक भरे जाएँगे 65,761 पद

यहाँ निकली हैं बम्पर सरकारी नौकरियाँ, SSC Stenographer Recruitment से लेकर India Post तक भरे जाएँगे 65,761 पद

आज के समय में यदि कोई व्यक्ति secure और safe job चाहता है तो किसी MNC company की जगह वह government job को ही prefer करता है। हर साल समय – समय पर ढेरों government jobs निकलती रहती हैं और उससे related notification भी निकलती रहती हैं।

इन posts पर apply करने के लिए आपको official website पर दिया notice check करते रहना होगा। वैसे तो इन posts की जानकारी देने के लिए बहुत – सी website हैं लेकिन आपको उन्हीं website को follow चाहिए जो government approved हों या फिर government की ही हों।

India Post 2023

India Post ने ‘ग्रामीण डाक सेवक’ की post पर Recruitment निकाली है। इस recruitment drive के द्वारा कुल 30041 post भरी जाएँगी।

apply करने के लिए Candidates को official website पर जाना होगा, जिसका address है – indiapostgdsonline.gov.in. इसकी registration शुरू हो चुकी हैं तथा form भरने की last date 23 अगस्त 2023 है।

SSC Stenographer Recruitment

Staff Selection Commission ने SSC Stenographer Post के लिए Notice जारी कर दिया है। जो Candidates इस Recruitment के लिए apply करना चाहते हों, वह official website पर जाकर form भर सकते हैं, इसका address है – ssc.nic.in. यह Recruitment Group C और Group D के लिए है।

इस recruitment drive के द्वारा कुल 1207 post भरी जाएँगी। apply करने की last date 23 अगस्त 2023 है।

IBPS SO & PO Recruitment

Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS PO 2023 और SO के लिए registration शुरू हो गई हैं। यदि आप apply करना चाहते हैं तो आप portal पर जाकर form भर सकते हैं।

Apply करने के लिए IBPS की official website का address है – ibps.in. form भरने की last date 21 अगस्त 2023 है। PO के 3049 post पर Recruitment की जाएगी तथा SO की 1402 post भरी जाएँगी।

EMRS Recruitment

ministry of tribal affairs ने Eklavya Model School में निकली बम्पर वैकेंसी के लिए apply करने की last date आगे बढ़ा दी है। अब इस post के लिए 18 अगस्त 2023 तक apply किया जा सकता है। आप सिर्फ़ online ही इस post के लिए apply कर सकते हैं।

इसके लिए Candidates को इसकी official website पर जाना होगा, जो है – emrs.tribal.gov.in. इस recruitment drive के माध्यम से कुल 4062 post को भरा जाएगा। Principal, Accountant, PGT, Lab Attendant और JSA की post को भरा जाएगा।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top