First_Notification_Logo

Google Chrome Users को मिली सरकारी चेतावनी!!! कहीं आप भी तो सरकार की नज़रों में नहीं, जानें क्या है मामला

Google Chrome Users को मिली सरकारी चेतावनी!!! कहीं आप भी तो सरकार की नज़रों में नहीं, जानें क्या है मामला

भारत में internet use करने के लिए अधिकतर Google Chrome का प्रयोग करते हैं। वैसे तो yahoo, UC Browser आदि का प्रयोग भी internet को use करने के लिए किया जाता है लेकिन Google Chrome पर भारतीयों को अधिक भरोसा है।

यदि आप भी Google Chrome User हैं तो आपके लिए यह ख़बर बहुत important है। दरअसल, भारत सरकार की Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने Google Chrome users के लिए एक warning जारी की है।

CERT-In ने कहा है कि Google Chrome के एक version में कई खामियाँ हैं, जो users की security के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं। warning के अनुसार, Chrome users को security से related कई problems आ सकती हैं। users का personal और sensitive data चोरी हो सकता है।

इनमें Phishing attacks, data breaches और malware infections शामिल हैं। ऐसे में users का alert रहना बेहद जरूरी है।

क्या है High - Risk?

CVE-2023-4068 CVE-2023-4069

CVE-2023-4070 CVE-2023-4071

CVE-2023-4072 CVE-2023-4073

OVE-2023-4074 CVE-2023-4075

CVE-2023-4076 CVE-2023-4077

CVE-2023-4078

Google Chrome के इन versions में पाई गई खामियाँ -

Mac तथा Linux के लिए 115.0.5790.170 से पहले के version
Windows के लिए 115.0.5790.170/.171 से पहले के version

अपने Device को कैसे Secure रखें?

system की safety के लिए, CERT-In ने users को जल्द से जल्द Google Chrome के latest version में update करने की advice दी है। Google ने इस problem को solve करने के लिए एक update जारी किया है।

ऐसे करें Google Chrome को Update -

  • सबसे पहले Google Chrome open करें।

  • फिर Window के top right corner में जाएँ तथा 3 dots पर click करें।

  • अब Help पर जाएँ तथा Google Chrome select करें।

  • अगर update available है तो immediately उसे download और install करें।

  • फिर update install हो जाने पर, Chrome restart हो जाएगा।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top