First_Notification_Logo

Ayushman Card पर मिलेगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, Ayushman Card के लिए ऐसे करें apply

Ayushman Card पर मिलेगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, Ayushman Card के लिए ऐसे करें Apply

गरीब भी अपनी बीमारी का सस्ता और बेहतर इलाज़ करवा सके और ऐसा किसी private hospital में तो possible नहीं है इसलिए Ayushman Card की मदद से government hospital में सस्ता और बेहतर इलाज़ सम्भव हो सका है।

देश के हर वर्ग को बेहतर health facilities देने के लिए Center की मोदी सरकार ने “प्रधानमंत्री जन – आरोग्य योजना” यानी आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है।

यह world की सबसे बड़ी health scheme है, जिसके माध्यम से करोड़ों low income group और middle class लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।

Centre की मोदी सरकार ने इस Plan को 23 सितम्बर, 2018 को launch किया था। अगर आप भी इस plan का benefit लेना चाहते हैं तो इसके लिए apply करना बहुत आसान है।

Eligibility criteria

इस scheme को सरकार ने गरीब तथा कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए launch किया है। यदि आप अपनी Eligibility check करना चाहते हैं तो PMJDY की official website पर visit करें।

यहाँ ‘Am I Eligible’ tab पर click करें। फिर इस page पर आपको अपना Mobile Number और Ration Card Number register करना होगा। इसके बाद कुछ ही समय में आपको अपनी Eligibility का पता चल जाएगा।

इन facilities का मिलता है benefit

इस plan के तहत लाभार्थियों को देश के government या private hospital में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की facility मिलती है तथा government hospital में admit होने के बाद भी अगले 15 दिन तक होने वाले सभी खर्च सरकार द्वारा उठाए जाते हैं।

इस scheme की खास बात यह है कि इसमें family के सभी members को उनकी age और number पर ध्यान ने देते हुए scheme का benefit मिलता है।

इन Documents की पड़ेगी आवश्यकता

  • Aadhar card

  • passport size photo

  • income certificate

  • Ration card

  • mobile number

  • caste certificate

कैसे करें Apply?

  • आयुष्मान भारत योजना में apply करने के लिए सबसे पहले इसकी official website पर जाना होगा।

  • फिर अपने आप को register करवाने के लिए ‘New Registration’ या ‘Apply’ के tab पर click करना होगा।इसके बाद आपको अपना Name, Gender, Ration Card, Aadhaar Number आदि की information register करवानी होगी।

  • आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि जो भी information register की जा रही है, वह सही होनी चाहिए।

  • अब माँगे गए सभी Documents को Upload करें।

  • एक बार पूरे application form को check कर लें तथा फिर इसे submit कर दें।

  • application form submit होने के बाद उससे सम्बन्धित Officer आपके application को review करेगा।

  • इसके बाद आपको आयुष्मान भारत योजना के तहत health card आराम से मिल जाएगा।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top