GST on Online Gaming : अब सरकार का भरेगा खज़ाना ज़रिया होगी online gaming, सरकार को मिलेंगे 45 से 50 हज़ार करोड़

GST on Online Gaming : अब सरकार का भरेगा खज़ाना ज़रिया होगी online gaming, सरकार को मिलेंगे 45 से 50 हज़ार करोड़

GST on Online Gaming : अब सरकार का भरेगा खज़ाना ज़रिया होगी online gaming, सरकार को मिलेंगे 45 से 50 हज़ार करोड़


अब सरकार Online Game पर 28 % के rate से GST वसूलने की तैयारी कर रही है। इस नई व्यवस्था के लागू होने से जहाँ online game खेलने के शौक रखने वालों को तगड़ा झटका लग सकता है, वहीं दूसरी ओर इस rule से सरकार को मोटा फायदा हो सकता है।

ऐसा estimate भी लगाया जा रहा है कि online gaming पर indirect tax rates बढ़ने से सरकार को extra 45 से 50 हज़ार करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

बिल संसद में हो चुका है मंजूर

नई indirect tax regime के बारे में कोई निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई GST Council ने online game पर लगभग 28 % के rate से tax वसूलने का proposal दिया था। उसके लिए कानून में जरूरी संशोधन को मंत्रिमण्डल से clearance मिलने के बाद bill को संसद के monsoon session में पेश किया गया था।

संसद में सम्बन्धित 2 bills को मंजूर किया जा चुका है। जल्दी ही यह नया कानून लागू हो जाएगा, जिससे online games के शौकीनों को अब पहले से अधिक पैसे खर्च करने होंगे जबकि इससे सरकार को मोटी कमाई होगी।

DGGI के अधिकारियों के अनुसार

हाल ही में आई ET की एक ख़बर में Directorate General of GST Intelligence यानी DGGI के अधिकारियों के अनुसार online gaming पर लगभग 28 % के rate से GST लगने पर governmnet लगभग 50 हजार करोड़ रुपये तक की earning कर सकती है।

Officials के According, online gaming कम्पनियों ने अपने revenue पर 18 % के rate से tax दिया होगा परन्तु अब उन्हें 2017 से अब तक के revenue पर 28 % के हिसाब से tax देना पड़ेगा।

इन cases में लगेगा अधिक tax

हाल ही में हुई GST Council की 50वीं बैठक में Online Games, Casino और Horse – Racing यानी घुड़दौड़ पर tax rate बदलने के बारे में decision लिया था। अब Online gaming, casino और horse – racing पर 28 % के rate से GST लगेगा। यह tax Bet पर लगाई जाने वाली पूरी रकम पर लगेगा।

इसी तरह casino के case में खरीदे गए chip की value पर tax लगेगा। यह tax online game खिलाने वाली कम्पनियों को भरना होगा।

कब से होगी calculation

नए कानूनों के लागू होने के बाद online gaming कम्पनियों पर देनदारी का calculation 2017 से ही किया जाएगा, जब नई indirect tax regime यानी GST लागू हुई थी। DGGI के Officials के according 2017 से अब तक का calculate करने पर यह कम से कम 45 से 50 हजार करोड़ रुपये तक का हिसाब बैठता है।

उनके मुताबिक, online gaming कम्पनियों से सरकार को अब extra 45 से 50 हजार करोड़ रुपये का revenue मिल सकता है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top