बस कुछ दिन और फिर 30 अगस्त से Asia Cup 2023 की शुरुआत होने जा रही है तथा 17 सितम्बर को final खेला जाएगा। Board of Control for Cricket in India इस tournament के लिए भारतीय टीम announcement कर चुकी है। world cup 2023 को ध्यान में रखते हुए यह tournament बहुत important होने वाले हैं।
Table of Contents
Toggleइसी situation को देखते हुए selectors ने एक मजबूत टीम को Asia Cup के लिए choose किया है। इस टीम की कमान के रूप में कप्तानी ‘रोहित शर्मा’ को सौंपी गई है।
‘अजीत अगरकर’ के नेतृत्व वाली Indian selection committee ने Asia Cup के लिए 17 सदस्यों की एक टीम की announcement कर दी है। दिल्ली में हुई selection meeting के बाद भारतीय टीम की announcement की गई है।
इस टीम में विराट – रोहित सहित और भी बहुत से star players को जगह दी गई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह जैसे deadly bowler की भी ODI टीम में वापसी हो गई है। वह अभी ireland tour पर भारतीय क्रिकेट टीम की कमान थामे हुए हैं।
इन 6 टीमों के बीच होगा मुकाबला
इस बार Asia Cup में league stage, super – 4 तथा final को मिलाकर total 13 matches खेले जाएँगे। यह tournament इस बार one day format में खेला जाएगा। Asia Cup 2023 में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा नेपाल की टीमें उतर रही हैं। भारत, नेपाल तथा पाकिस्तान की टीमें एक group में रखी गई हैं।
वहीं दूसरे group में defending champion श्रीलंका, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितम्बर को पाकिस्तान के against खेलेगी। इसके बाद 4 सितम्बर को उसका सामना नेपाल के साथ होग।
भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (बैकअप), कुलदीप यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल।
बाकी टीम इस प्रकार हैं -
नेपाल की टीम – रोहित पौडेल (कप्तान), प्रतीस जीसी, आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, किशोर महतो, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, श्याम ढकाल, आरिफ शेख, अर्जुन सऊद और संदीप जोरा।
पाकिस्तान की टीम – बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, शाहीन अफरीदी, नादिर शाह, फखर जमान, इमाम उल-हक, वसीम जूनियर, सलमान आघा, मोहम्मद, टी. ताहिर, हारिस राउफ, फहीम अशरफ, साउद शकील, मोहम्मद हारिस और मोहम्मद रिजवान।
बांग्लादेश की टीम – शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, एबादोत हुसैन, तनजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।