First_Notification_Logo

Government Scheme : इस सरकारी कार्ड पर मिलेगा 5 लाख रुपये का बेनेफिट!!! आज ही बनवाएँ

Government Scheme : इस सरकारी कार्ड पर मिलेगा 5 लाख रुपये का बेनेफिट!!! आज ही बनवाएँ

जनता का भला करने के लिए सरकार की तरफ़ से कई schemes चलाई जा रही हैं। जिनके माध्यम से सरकार समाज के सभी वर्गों के लोगों के फ़ायदे के लिए कदम उठाती है। इन्हीं plans में से सरकार की एक योजना स्वास्थ्य से सम्बन्धित है और वह है – ‘आयुष्मान भारत – प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना।’

Ministry of Health and Family Welfare के तहत यह एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा, आश्वासन योजना है, जो cashless अस्पताल में admit करने के लिए मौजूदा Sub Centres, Health and Wellness Centers के द्वारा facility दी जाती है।

स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाएँ

Central government के द्वारा चलाई जा रही यह योजना स्वास्थ्य योजनाओं में बहुत प्रसिद्ध है। इस scheme के तहत यदि किसी family के member को रात भर अस्पताल में admit होना पड़ता है या इससे ज़्यादा समय तक अस्पताल में admit होना पड़ता है तो medical costs को cover करने के लिए 5 लाख रुपये तक का benefit मिलता है।

पात्रता

‘आयुष्मान भारत योजना’ के लिए apply करने के लिए families को अपनी eligibility और registration criteria को भी ध्यान में रखना होगा। ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत benefit लेने के लिए सबसे important बात यह है कि उस family के किसी भी member का नाम सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 में शामिल होना चाहिए।

आयुष्मान भारत योजना 2023 के लाभ

  • इस योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों तथा राज्य सरकार में आप 5 लाख रुपये तक का free treatment करवा सकते हैं।

  • यदि आप अस्पताल में admit होते हैं तो 15 दिन तक का खर्च भारत सरकार की इस योजना के तहत cover कर लिया जाता है।

  • यह पूरी तरह से cashless योजना है एवं लाभ प्राप्त करने के लिए cash की कोई ज़रूरत नहीं होती।

‘आयुष्मान भारत कार्ड’ online apply

  • सबसे पहले pmjay.gov.in website पर जाएँ।

  • फिर Create ABHA Card पर click करें।

  • अब अपना aadhaar card number register करें तथा OTP submit करें।

  • फिर application form के लिए आगे बढ़ें तथा अपनी details enter करें।

  • Registration complete करने के लिए Documents और Certificates upload करें।

  • अब application form submit करें तथा officials से approval का wait करें।

‘आयुष्मान भारत कार्ड’ download process

  • pmjay.gov.in website पर जाएँ और download ‘आयुष्मान कार्ड’ button पर click करें।
  • फिर आगे बढ़ने के लिए अपना aadhaar card number और OTP register करें।
  • अब अपने ‘आयुष्मान कार्ड’ की digital copy check करें एवं उसे download करें।
  • फिर ‘आयुष्मान कार्ड’ का print out निकालें तथा Panel में शामिल अस्पतालों में cashless treatment का लाभ उठाएँ।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top