सितम्बर महीने की शुरुआत में तेल कम्पनियों ने राहत देनी शुरू कर दी है। पहले अगस्त में domestic gas cylinder की कीमत में 200 रुपये की कटौती की और अब commercial LPG gas cylinder पर बड़ी राहत देखने को मिली है।
Table of Contents
ToggleCommercial Cylinder सस्ता होने से इसकी कीमत गिरकर 1522.50 रुपये तक पहुँच गई है। अगस्त के महीने में भी Commercial Cylinder पर 100 रुपये की कटौती की गई थी जबकि जुलाई में यह Cylinder महँगा हुआ था।
30 सितम्बर से लागू हुए नए रेट
19 KG वाले commercial LPG gas cylinder के लिए अब 1680 रुपये के स्थान पर 1522.50 रुपये देने होंगे। इससे पहले 30 सितम्बर से ही सरकार ने Domestic LPG Cylinder भी 200 रुपये सस्ता कर दिया है।
सरकार द्वारा की गई इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2kg वाले domestic gas cylinder की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई है। कीमत में की गई कटौती का सबसे अधिक फायदा ‘उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को मिलेगा।
सिलेंडर हुआ 703 रुपये
सरकार की ओर से 10 करोड़ लाभार्थियों को पहले ही 200 रुपये की subsidy दी जा रही थी। अब उन्हें मिलने वाला फायदा बढ़कर 400 रुपये per Cylinder हो गया है।
यानी कि अब नए changes के बाद Cylinder के लिए उन्हें 903 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा और उन्हें इस पर 200 रुपये की subsidy मिलेगी, जिससे उन्हें एक Cylinder 703 रुपये में पड़ेगा।
1 सितम्बर से लागू होगी नई दर
1 सितम्बर से Commercial Gas Cylinder की नई दर को लागू कर दिया गया है। commercial gas cylinder आज से दिल्ली में 1680 रुपये की बजाय 1522.50 रुपये हो गया और कोलकाता में 1802.50 की बजाय 1636 रुपये हो गया है।
वहीं, मुम्बई की बात की जाए तो पहले यह Cylinder 1640.50 रुपये का मिलता था परन्तु अब इसके लिए 1482 रुपये चुकाने पड़ेंगे। अगर चेन्नई की बात की जाए तो इनकी कीमत 1852.50 रुपये से घटकर 1695 रुपये कर दी गई है।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।